रायपुर।रायपुर जिले के अभनपुर में जी का जंजाल बना अभनपुर का अंडरब्रिज अब जानलेवा तक हो चुका है।खबर है कि अभनपुर के अंडरब्रिज में बाइक सवार दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दरअसल अभनपुर के बीचों बीच रेलवे ठेकेदार द्वारा नवनिर्मित अंडर ब्रिज निर्माण के बाद से ही नगर की गले की हड्डी बन चुका था। अंधकार में डूबने से आने जाने में परेशानी होती है।
read more : RAIPUR NEWS: ग्रीन स्टील समिट 2024 में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
पहली बारिश में ब्रिज में कभी तालाब बन जाता है जिसे पार करने के लिए पूरा नगर मौके पर इकट्ठा होकर राहगीरों को मदद पहुंचाते है तो कभी ब्रिज के दोनों तरफ गाडियां फंस जाती है जिसे निकलने में घंटों लग जाते हैं।बता दे रेलवे ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते है बावजूद प्रशासन मौन है अंडरब्रिज के निर्माण के पूर्व से ही इसका विरोध, हो रहा है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है । पानी भरने व लाइट की व्यवस्था न होने से अब आम लोगों की बलि चढ़ रही है।