राजिम। CG NEWS : गरियाबंद जिले के राजिम के पाण्डुका कन्या शाला में मिड डे मिल में खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी आनन फानन में बच्चों को पाण्डुका के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार बच्चे जो गंभीर अवस्था में थे, उन्हें राजिम CHC रेफर किया गया, फूड प्वाइजनिंग से ग्राषित बच्चों का डॉक्टरों ने इलाज किया, बहरहाल बच्चों की तबियत स्टेबल बताई जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल स्कूल प्रशासन पर है, कि आखिर स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में स्कूल प्रबंधन की ये कैसी लापरवाही जो बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि आखिर कब इस मामले में जांचकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।