रायपुर। Chhattisgarh Politics : पूर्व मंत्री शिव डहरिया (Shiv Dahria) का बजट को लेकर के बयान सामने आया है राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनका बजट बेहद निराशा जनक है, अब इनके बजट को बताने केंद्रीय मंत्रियों को आना पड़ेगा, यह तो हद ही है, मनरेगा जैसी योजना को लेकर बजट में कुछ भी नहीं है।
वही परिसीमन पर हाईकोर्ट के रोक पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिसीमन हर दस साल बाद होता है, पांच साल भी नहीं, हम तो पहले भी कहते थे की ये राजनीति कर रहे परिसीमन को लेकर, अपने लोगों को लाभ पहुंचाने परिसीमन किया गया था, इसीलिए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा हम तो पहले ही कहते थे की यह सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, हर बात को पूछने दिल्ली जाते हैं, साथ ही उनके साथ दोनों उनके सहयोगी भी जाते हैं।