कांकेर। भानुप्रतापपुर नगर में कुछ माह पहले ही सड़क निर्माण का कार्य हुआ था, जिन ठेकदारों ने सड़क निर्माण जिम्मा उठाया है वो कार्य अभी पूर्ण भी नहीं कर सके है, और सड़के उखड़ने लगी है, चारो तरफ सड़क की स्तिथि एक जैसी हो गई है।
read more: Kanker Breaking: जिला कांकेर में 3 इनामी महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
करोड़ो की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई है, भानुप्रतापपुर से कांकेर मार्ग, भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ ,भानुप्रतापपुर से कच्चे मार्ग सभी तरफ जाने वाले मार्ग निर्माण के चंद महीने में ही बदहाल हो चुके है, सबसे हैरानी की बात यह है कि अभी इनमें से कई सड़क का काम अभी शेष है जो बारिश के बाद पुनः शुरू किया जाएगा, लेकिन जितनी सड़के बनी है वो भी दम तोड रही है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीच नगर में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का कार्य ठेकदारों की मनमानी से चल रहा है और विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हुए है।
भाजपा के शासनकाल में सड़कों की हालत बद से बद्तर हो गई
प्रदेश सचिव युकां पंकज राज ने कहा की भाजपा के शासनकाल में सड़कों की हालत बद से बद्तर हो गई हैं ग्रामीण व शहर की अधिकांश सड़कें बदहाल होने से लोग बुरी तरह से परेशान हैं।
भानुप्रतापपुर से कांकेर, अंतागढ़, मानपुर व दिल्ली राजहरा की सड़के बन कर पुरी भी नहीं हुई हैं और उखाड़ने लगी है भाजपा शासन में ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के मकसद एवं कमीशन खोरी के चलते घटिया सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसका युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है और कल से इन सड़कों में बेशर्म के पौधे लगाकर वह सड़कों का नामकरण मंत्रियों के नाम से रख कर खराब सड़कों का ध्यान आकर्षण कराने हेतु अभियान चलाएगी ।