चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी एवम कॉन्ग्रेस पार्टी ने आम जन की सुविधा के लिए काफी दावे किए,,,परंतु इस बरसात में अनगिनत समस्याओं का जनमानस को सामना करना पड़ रहा है,,,इस पर अभी तक किसी भी पार्टी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया,,,, क्षेत्र में विधायक कांग्रेस की है और लोकसभा में सांसद भारतीय जनता पार्टी,,,,, दोनों जगह दोनों ही पक्ष के दिग्गज नेता बैठे हैं,,, पर नगर में हो रही समस्याओ की प्रतिक्रिया अभी तक क्यों नहीं,,, या चुनाव के समय उनकी ठेकेदार द्वारा मदद की गई है….?
जानिए समस्याएं-
1. शहर के दोनों मुख्य प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में आने-जाने की समस्या बच्चो और पालको को कीचड़ और गंदे पानी का सामना करना पड़ता है।।
2. निर्माण कार्य होने से पहले सड़क का उखड़ जाना , सड़क की गुणवत्ता पर सवाल ?
3. बरसात के समय में रात को अक्सर रास्ता नहीं दिखाई देता, इस बीच सड़क पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा….?
4. रहवासी इलाके में हाई वोल्टेज की तार, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है….?
नगर के बीच और भी कई समस्याएं है पर सभी पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी क्यों मौन है,, न ही अभी अचार सहिता लागू है ,, पर क्या अधिकारी किसी नेता या जनप्रतिनिधि के दबाव से आंखे मूंदे हुए है …..?