आज से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही गंभीर युग की भी शुरुआत हो रही है। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज है।
read more: State Sports Decoration Award 2024: राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले दम दिखाते हुए मेजबान श्रीलंका के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद टीम इंडिया के विशाल स्कोर का आधार शुभमन गिल (34) और यशस्वी जायसवाल (40) ने बहुत ही उम्दा अंदाज में रखा. इन दोनों ने शुरुआती 6 ओवरों में 72 रन जोड़कर टीम इंडिया को ऐसी शानदार शुरुआत दी, जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) ने अगले स्तर पर पहुंचा दिया. वास्तव में ऋषभ पंत (49) सहित शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अच्छे हाथ दिखाए. और अगर स्लॉग ओवरों में जूनियर मलिंगा मथीषा पाथिराना (4/40) दम न दिखाते, तो भारत का स्कोर और भी ज्यादा होता. कुल मिलाकर टीम सूर्यकुमार ने सीरीज का अच्छा आगाज करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए
दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका:चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महीश थीक्ष्ना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
श्रीलंका की पारी शुरू
श्रीलंका की पारी की शुरुआत हो चुकी है। दो ओवर में उन्होंने 13 रन बना लिए हैं। फिलहाल पथुम निसांका 13 रन और कुसल मेंडिस खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।
भारत ने 213 रन बनाए
भारत ने श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने 49 रन की और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए।