मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई इलाकों में हाहाकार मचा है। प्रदेश के अधिकतम नदी-नाले उफान पर हैं।
बता दे सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने नदी नाले के किनारे रहने वाले लोगों का घर खाली करवा दिया है। बता दें कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 3.3 इंच दर्ज की गई है। वहीं नर्मदापुरम में 2.1 इंच, पचमढ़ी, भोपाल, नौगांव में 1 इंच बारिश दर्ज हुई है। बारिश से डैम में 1 से 3 फीट तक जलस्तर बढ़ गया है।
9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
सीहोर,रायसेन,राजगढ़, आगर मालवा,सागर,मंदसौर,नीमच, अशोकनगर,गुना में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। विदिशा,रायसेन,हरदा,बैतूल, जबलपुर,बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल,इंदौर,जबलपुर समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।