दिल्ली .प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है. देश भर के मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे. बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में हो रही है. इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं.
वहीं आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है. सभी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहले से ही दिल्ली में हैं. बैठक शाम 4 बजे बीजेपी कार्यलय में होगी. यूपी बीजेपी में जारी खींचतान की खबरों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल होंगे.इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंचे है मीडिया से बातचीत पर कहा ”आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है. मैं इसमें शामिल होने जा रहा हूं और जैसा कि हमने देखा है कि किस तरह से इसके तहत पूरे देश पर ध्यान दिया जा रहा है.प्रदेश में कई नवाचार चल रहे है , ” प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ना चाहता है, इसी कारण मैं प्रदेश की ओर से इस बैठक में शामिल हो रहा हूं… हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में. सभी कार्यों में सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे।