ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। VIDEO : मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक ने स्टंट के दौरान एक हाथ और एक पैर गंवा दिए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 14 जुलाई को एक वीडियो सार्वजनिक हुया था जिसमें एक युवक प्लेटफॉर्म से निकल रही एक ट्रेन पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था।
खतरनाक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
अधिकारी ने कहा, ‘‘जब आरपीएफ ने उस लड़के का पता लगाया तो अधिकारी यह जान कर हैरान रह गए कि लड़के फरहत आजम शेख ने 14 अप्रैल को मस्जिद स्टेशन पर स्टंट के दौरान अपना एक पैर और एक हाथ गंवा दिया है. उसने हमें बताया कि 14 जुलाई को वायरल हुआ वीडियो इस वर्ष सात मार्च का था. इसे शिवड़ी स्टेशन पर उसके एक दोस्त ने रिकॉर्ड किया था और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.’’
मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 14 जुलाई के वीडियो के बाद उसने खतरनाक स्टंट करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की थी. इस तरह के गैर कानूनी कृत्यों के खतरे पर जोर देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेख को अब दैनिक कामकाज करने में भी अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, मुंबई लोकल में अक्सर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होता रहता है. लोग रील्स बनाने के लिए अपनी जान तक को जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ दिन पहले रील्स बनाने के चक्कर में एक युवती की खाई में गिरने से मौत हो गई थी.