कांकेर। जिले में लगातार हो रही बारिश अब खतरनाक रूप लेती जा रही है, मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है अब कई नदियों में पूल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे अंतागढ़, कोयलीबेडा, पखांजूर ब्लॉक का संपर्क अब जिला मुख्यलाय से टूट गया है। बारिश नहीं थमने से स्तिथि और भी चिंताजनक हो सकती है।
read more: Kanker News : भाजपा पार्षद ने छोड़ी पार्टी, कहा – अपने ही वार्ड में काम करने में पार्टी के लोग डाल रहे अड़ंगा
जिले में बीते 9 दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, लगातर बारिश से सभी नदी नाले उफान पर आ गए है, कोटरी, मेढ़की, महानदी सभी नदिया उफान पर है, भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंदल होते हुए पखांजूर को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है, खंडी नदी का पानी पूल के ऊपर आ चुका है। यही हाल अन्तागढ़ का है जहा सड़क के ऊपर पानी आ जाने से मार्ग बंद हो गया है, ब्लॉक मुख्यालयों के जिला मुख्यलाय से संपर्क टूटने से अब सैकडो गांव का संपर्क जिला मुख्यलाय से टूट चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे यलो एलर्ट जारी रहेगा ऐसे में स्तिथि और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। वही जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है, नगर सेना की टीम को एलर्ट पर रखा गया है।
उफनते नदी को पार कर रहे लोग, सुरक्षा के इंतजाम नहीं. खंडी नदी पर पूल के ऊपर पानी आने के बाद भी लोग वाहनों को पार कर रहे है, यहां अब तक पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।