सैयद फ़ारूख अली. सुकमा | CG News: सुकमा मुस्लिम समाज में पहली बार निर्वाचन पद्धति से चुनाव किया गया. अंजुमन इस्लामिया कमेटी सुकमा के नए सदर के रूप में मोहम्मद अली निर्वाचित हुए। 28 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अयूब अली को पराजित किया। मोहम्मद अली को कुल 704 मतों में 323 वोट प्राप्त हुए वहीं अयूब अली को 295 वोट मिले। सुकमा मुस्लिम समाज में पहली बार निर्वाचन पद्धति से चुनाव संपन्न कराए गए। अब तक मुस्लिम समाज के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना जाता रहा है। मोहम्मद अली सुकमा अंजुमन के इतिहास में पहली बार निर्वाचित सदर नियुक्त हुए हैं।
हाजी कसिमुद्दीन खान की सदारत की समाप्ति के बाद बीते दो महीनों से सुकमा मुस्लिम समाज में नए सदर के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई थीं। सामाजिक स्तर पर युवाओं द्वारा मतदाता सूची तैयार किया गया। करीब दो महीने की जद्दोजहद के बाद 28 जुलाई को सदर का चुनाव संपन्न कराया गया। पटनमपारा से अयूब अली और मस्तानपारा से मोहम्मद अली सदर के पद के लिए उम्मीदवारी पेश की थी। रविवार सुबह करीब 8 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 3 बजे तक चली। पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। जिसमें सुकमा मुस्लिम समाज के कुल 704 मतों में 625 वोट पड़े।
घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे—अली
अंजुमन इस्लामिया सदर मोहम्मद अली ने कहा कि मुस्लिम समाज के द्वारा उन्हें सदर चुना गया है। इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज के हित में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठित की गई कमेटी के लोग जो भी फैसला लेंगे वह सभी लोगों को मान्य होगा। जहां भी, जिस समय उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह उपलब्ध रहेंगे। चुनाव से पूर्व की गई हर एक घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।