रायगढ़ | CG News: छत्तीसगढ़ के जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के छाल रेंज में भालू के दो शावक कुएं में गिर गए। अपने बच्चों को बचाने मादा भालू गुर्राते रही। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो मामले की सूचना वन अमला को दी गई। इसके बाद हाथी मित्र दल, वनकर्मियों और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर करीब दो घंटे में दोनों शावकों को सुरक्षित कुंए से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि, भालू के शावक करीब साल भर के होंगे। जिन्हें कुएं से निकालकर कक्ष क्रमांक 505 पीएफ में छोड़ा गया। उसकी निगरानी की गई, तब मादा भालू अपने शावकों तक पहुंची। उन्हें लेकर वापस जंगल की ओर लौट गई।
विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि, रात करीब 12 बजे छाल रेंज के गड़ाईनबहरी गांव के कुएं में भालू के शावक गिर गए थे। रेक्स्यू टीम मौके पर पहुंची और नेट फेंककर शावकों को निकालने का प्रयास किया गया। ऐसे में करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
रेक्स्यू टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंस मादा भालू हो गई थी। वह अपने बच्चों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी। वह बार-बार कुएं के पास आ जाए, लेकिन रेस्क्यू टीम ने सायरन बजाकर और किसी तरह दूर किया, तब रेस्क्यू शुरू हुआ।
इस मामले में धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि, छाल वन परिक्षेत्र में हाथियों और भालुओं की मौजूदगी है। गड़ाईनबहरी गांव के कुएं से भालू को निकालने के बाद आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई गई है कि कोई भी अकेले जंगल की ओर न जाए।