गरियाबंद। Gariaband News : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में आज रविवार 28 जुलाई को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 की चार वर्ष पूर्ण होने पर 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह के सातवे दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार मार्टल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं अतिथियों को गुलाल लगाकर किया गया।
संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों का स्वागत अभिवादन करते हुए विद्यालय को बगिया, छात्र छात्राओं को बगिया का पुष्प, समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को बगिया का माली तथा सभी पालकों को इस विद्यालय रूपी बगिया के मालिक की उपमा दी, साथ ही सभी पालकों से अपील किया कि वे समय समय पर विद्यालय आए और अपने बच्चो की प्रगति के संबंध में शिक्षकों से चर्चा करें।
पूर्णिमा योगी ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि शिक्षक एवं बच्चो को शिक्षण से पूर्व तैयारी करनी चाहिए। शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर सर द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षक के महत्व को बताते हुए आर्यभट्ट एवं एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्षों को बताते हुए एवं प्रेरक कहानियां के माध्यम से सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को आंशिक न्योता भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में संस्था की वरिष्ठ प्रधान पाठिका नर्गिस कुरेशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए एक बच्चे के विद्यार्थी जीवन में माता पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला, प्रायमरी संस्था प्रमुख अर्चना पचबिये एवं पूरे शाला परिवार में आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
साथ ही साथ ज्ञात हो कि इस विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रयास चयन परीक्षा हेतु गरियाबंद नगर के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए कोचिंग क्लास संचालित किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से दीपांशी बौद्ध, भावेश साहू, आर्या देवांगन, चोमेश्वर दीवान, तुषार साहू ,नैतिक कुमार साहू इन छ: विद्यार्थियों का चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है।
शाला परिवार चयनित विद्यार्थियों और उनके परिवार वालों को बधाइयां प्रेषित करता है।इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर, अल्पसंख्यक सदस्य फारूक चौधरी, प्रशांत मानिकपुरी, राधेश्याम सोनवानी, सुजीत कुटारे , ललिता साहू , रजनी टेमुनिया, सुरेखा पटेल, संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध (प्राचार्य ), मिडिल HM नरगिस कुरैशी, प्राइमरी HM अर्चना पचबिए, कल्पना पटेल मैडम, देव माया पाल ,राकेश साहू, कमलेश असरानी सर, कैलाश कोसरेे,महिमा तिर्की, किरणनंद, वागेश्वरी कुंजाम, धर्मेंद्र कुमार, रोशनी साहू, पुरूषोत्तम साहू ,अंजनी सोम, योगेश्वरी रात्रे, गंगोत्री साहू, हेमंत,लोकेश, योगिता सेन एवम संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थिति रहें।