INDW vs SLW: Asia Cup Final 2024: महिला टी20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज श्रीलंका विमेंस ने भारत विमेंस को 8 रन से हराकर एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर्स में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चमारी अट्टापटू ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हर्षिता समरविक्रमा 51 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटी.वहीं, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापटू ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए. श्रीलंका ने 166 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. इस तरह श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की. एशिया कप की बात करें तो अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार टाइटल जीता है. इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है.
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 60 रनों की जहां पारी खेली तो वहीं ऋचा घोष ने 30 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में काशवी दिलहारी ने 2 विकेट हासिल किए।