हरियाणा/ फरीदाबाद। Manu Bhaker Wins Bronze Medal: कल देश की शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गजब का प्रदर्शन करते हुए 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रही और फाइनल में स्थान बनाया। व्यक्तिगत स्पर्धा में मनु भाकर के रूप में 20 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। और आज अपना प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक भारत की झोली में डाला।
फिलहाल मनु भाकर का परिवार फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके की इबिजा टाउन सोसाइटी में रह रहा है जहां इस मौके पर मनु भाकर के पिता ने हार्दिक खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि सभी की दवाओं और सपोर्ट से वह कामयाब हुई है। उन्होंने बताया कि मनु ने दसवीं क्लास से खेलना शुरू किया था और यह उसकी लग्न का ही नतीजा है जिसमें उन्हें जसपाल राणा का भी बहुत सपोर्ट मिला .
मनु के पिता का कहना था कि अभी उसका फोन बंद है और अभी उनकी भी उससे कोई बात नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि इस मेडल के मिलने से देशवासियों को भी टॉनिक मिला है और आने वाले समय में वह और भी अच्छा करेगी ऐसी मुझे उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हरियाणा समेत देश के 20000 बच्चे शूटिंग में लगे हुए हैं और इस कामयाबी से सभी का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि शूटिंग के खेल में आने से पहले मनु ने नेशनल लेवल पर कई खेल खेले और बदले।
वही मनु भाकर की मां ने कहा कि वह पिछले दो दिन से किसी का फोन भी अटेंड नहीं कर रही हैं और ना ही किसी से बात कर रही हैं आज सोसाइटी वालों ने उसे फोन करके बताया कि मनु अच्छा खेल रही है लेकिन मैंने उसे नहीं देखा l लेकिन आज सब की दुआओं के नतीजे से वह सफल हो पाई है और एक मां होने के नाते मैं उसे अच्छी तरह से समझता हूं।