दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।
read more: CM Vishnudeo Sai’s visit to Delhi: सीएम विष्णुदेव साय ने सुशासन संवाद कार्यक्रम में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- मोदी की गारंटी पूरी कर जीता भरोसा
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर आक्रोशित एक छात्र ने कहा कि एमसीडी कहती है कि यह एक आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है। आपदा तो कभी-कभी होती है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से कह रहे थे कि नाली की सफाई करवाई जाए, पहली मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तत्काल मांग है कि घायलों और मरने वालों की सही संख्या बताई जाए, आपदा प्रबंधन के लोगों ने मुझे बताया कि 8-10 लोगों की मौत हो गई है।
मंत्री आतिशी पर फूटा छात्रों का गुस्सा, कहा- एसी कमरों से ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा
सरकार से कोई आगे क्यों नहीं आता, हादसे के बाद आक्रोश में छात्र