नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आया था. लेकिन पहले दिन मनु भाकेर (Manu Bhaker) ने मेडल की आस जगाई थी. दूसरे दिन हुए फाइनल में मनु ने इसे पूरा भी कर दिखाया. 22 साल की मनु ने वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने मनु भाकेर को बधाई दी है।
मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल दिलवा दिया है. साउथ कोरिया की ओ ये जिन पहले स्थान पर रही. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, साउथ कोरिया की ही किम येजी दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. मनु 221.7 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला.
मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था. उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के पद पर हैं. 14 साल की उम्र तक भाकर ने मणिपुरी मार्शल आर्ट जैसे अन्य खेलों के साथ-साथ मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया और इन इवेंट्स में नेशनल गेम्स में मेडल जीते।
कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी दिखा चुकी हैं कमाल
मनु ने साल 2018 कॉमनवेलथ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. वह भी महज 16 साल की उम्र में. वही, उन्होंने 2022 एशियन गेम्स में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह और रिदम सांगवान के साथ भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.