दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी घुस जाने से चार घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने से तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव (दोनों की उम्र 25 वर्ष) और नवीन डेल्विन (28) के रूप में की गई है। तानिया तेलंगाना और श्रेया उत्तर प्रदेश की थीं, जबकि नवीन केरल के निवासी थे। वे सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
read more: CM Vishnudeo Sai’s visit to Delhi: सीएम विष्णुदेव साय ने सुशासन संवाद कार्यक्रम में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- मोदी की गारंटी पूरी कर जीता भरोसा
छात्रों की मांग है कि मृतकों के परिवार को कम से कम दो करोड़ का मुआवजा मिले, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की जाए। इसके साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक या अन्य आकर कार्रवाई का भरोसा दें। छात्रों ने चेतावनी दी है कि एक घंटे के अंदर यदि कोई नहीं आया तो ये बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर प्रवेश करेंगे। इनका आरोप है कि 24 घंटे से ये प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार इनकी सुध लेने नहीं आया है।
नेविन डेल्विन के घर छाया मातम
https://x.com/azizkavish/status/1817430131926843583?t=ZriNQDepkHbmnxH4qiS7kA&s=08
https://x.com/ANI/status/1817488684737847357