Unique Wedding : एमपी के सिवनी में बैठे पंडित राजेन्द्र पाण्डेय ने कनाडा के टोरंटो शहर में मौजूद दूल्हा-दुल्हन की ऑनलाइन शादी करवाई। 26 जुलाई को शाम हुई इस शादी में वर-वधू और घराती-बाराती कनाडा से ऑनलाइन जुड़े थे। इस दौरान जोड़े ने पंडित जी के बताए सभी संस्कार पूरे किए और रस्में निभाईं। फिर पंडित जी ने मंत्र पढ़ते हुए ही हिंदू विधि-विधान से उनके सात फेरे पूरे करवाए। विवाह संपन्न होने के बाद वर-वधु ने पंडित जी को सिवनी पहुंचकर दक्षिणा देने का संकल्प भी लिया।
Unique Wedding : दरअसल, सिवनी के बारापत्थर निवासी शक्रवार परिवार की बेटी संगीता शक्रवार की शादी कनाडा के टोरंटो शहर निवासी कायल से हुई। वही कायल की मुलाकात सिवनी की रहने वाली संगीता शक्रवार से हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन काम की व्यस्तता के चलते दोनों भारत आने में असमर्थ थे। इसके बाद संगीता ने सिवनी में अपने परिजनों से बातचीत की। बच्चों की परेशानी देख घरवालों ने सिवनी के 68 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडेय से मिलकर शादी की तिथि तय करवाई। उन्होंने पंडित जी से ऑनलाइन जुड़कर शादी करायी। वही कनाडा में मौजूद वर वधु की ऑनलाइन शादी करवाना पंडित जी के लिये अपने जीवन का दूसरा अनुभव है,इससे पहले पंडित जी ने अमेरिका में बैठे वर-वधु की आनलाइन शादी करवायी थी।