रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तमनार थाना क्षेत्र निवासी युवक की अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने पर गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में पुसौर थाना क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय युवक ने जहर सेवन कर लिया, जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चकाबहाल निवासी 22 वर्षीय मनोज कुमार चौहान पिता उपेंद्र चौहान सुभाष चौक स्थित शांति लाज में नौकरी करता था। बीते 7-8 महीने से रामभांठा में अपने रिश्तेदार के घर में रहता था। बीते रविवार को शाम 6 बजे स्वयं की होंडा एक्टिवा से अपने गांव चकाबहाल से रामभांठा के मकान में जा रहा था। इस दौरान करीब 8 बजे ग्राम बंगुरसिया पहुंचा था तब उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गिर गया। घटना में मनोज को गंभीर चोट आई। जिसे गंभीर हालत में पुलिस वाहन 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मनोज को मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य मामले में पुन्नी लाल धोबा पिता रतन धोबा और 48 वर्ष निवासी ग्राम बाघा डोला थाना पुसौर ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सरपंच लेकरु देहरी ने बताया कि पुन्नी लाल बीते 3-4 दिन से लगातार शराब पीता था काम करने भी नहीं जा रहा था। उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के पास जामगांव में रहती थी। तबियत बिगड़ी देख पहले पुन्नी लाल को पुसौर अस्पताल ले गए जहां से पीड़ित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहीं इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया है।