भिलाई | CG Breaking : सोमवार को नगर निगम भिलाई के जोन 1 नेहरू नगर अंतर्गत जलजनित मौसमी बीमारी की रोकथाम विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 17 आकाश गंगा दक्षिण, गंगोत्री क्षेत्र में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान होटल और आइसक्रीम पार्लर समेत कई दुकानोंमें साफ-सफाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई। मित्तल बिरयानी, नोवेल्टी कुल्फी, आइसक्रीम पार्लर, रॉयल राजस्थानी रेस्टोरेंट, बुडहन खोवा जलेबी और सलोनी स्वीट्स में निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ बासी पाए गए, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले इन दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। बासी व बदबूदार खादय पदार्थो को जप्ती बनाकर उसे जमीन में गाड़कर ब्लीचिंग डालकर विनिष्टिकरण किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पाये जाने पर इन प्रतिष्ठानो से 3900 की चालानी कार्यवाही भी किया गया। कार्यवाही के दौरान उन्हे समझाईस भी दिया गया कि दोबारा बासी खादय पदार्थ बेचते हुए पाये जाने पर उनका गुमशता एवं ट्रेड लाईसेंस कैंसल कर दिया जायेगा। स्वच्छता का ध्यान रखें व सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय न करे अन्यथा जुर्माना की राशि दोबारा भी काटी जायेगी।