हफीज़ खान, राजनांदगांव। Chhattisgarh Crime : नागपुर के ग्राग सालई, कुही से आकर राजनांदगांव जिले के बैंक ऑफ बडौदा सोमनी के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लोहा कटर मशीन, वायर कटर, पेचकश व पाना पेंचिस जब्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : नशा करने वाले बच्चों के लिए काम की खबर, अब नशे का सेवन करने वाले स्थानों की होगी पहचान
जानकारी के अनुसार, बीते 28 जुलाई की रात को राजनांदगांव के ग्राम सोमनी में लगे बैंक ऑफ बडौ़दा के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की नियत से शटर का ताला तोड़कर एटीएम अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम शटर का ताला टूटा देख शटर बाहर से बंद कर दिया गया। जिससे आरोपी भागने में असफल रहा और मौके पर पकडा़ गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम स्वपनिल मंगर निवासी सालई, कुही नागपुर बताया है।
इस मामले में राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने बताया कि आरोपी बैल दौड़ में करीबन 2 दो लाख रूपये हार गया था। जिससे परेशान होकर कोई बड़ी घटना कर पैसा कमाने के इरादे से उसने एटीएम से पैसा चोरी करने की ठानी और अकेले ही घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। जिसे सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमनी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहा कटर मशीन, वायर कटर, पेचकश व पाना पेंचिस मौके से जब्त किया है। पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।