बिलासपुर | Raksha bandhan: भाई के अटूट स्नेह के पर्व रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त श्रवण पूर्णिमा, सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा का साया तो रहेगा, लेकिन दोपहर 1:31 बजे तक। इसके बाद दिनभर राखी बांधी जा सकेगी। अब ऐसे में बहनों ने बाहर रह रहे अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दिया है।
इधर, डाक विभाग ने भी राखी समय पर पहुंचाने के लिए अलग से कमेटी बना दी है। वाटर प्रूफ लिफाफे भी आ गए हैं। संभाग के लिए 24 हजार लिफाफे आ गए हैं। इसमें 13 हजार 135 लिफाफे संभाग के सभी डाक घर में भेज दिया गया है। इनके लिए अलग काउंटर बना दिया गया है।
मुख्ख डाकघर के जी आर देवांगन ने बताया कि डाक विभाग ने समय पर राखियां पहुंचाने के लिए लिफाफे तैयार किए हैं। पीली पेटिंया भी शहर में लगाई गई हैं। लोगों से अपील कर रहे कि राखियों के लिफाफे पीली पेटी में ही डालें।शहर में डाकघर 5 स्थानों पर राखी भेजने के लिए पीली पेटियां लगवाई है।