Khandwa News : खंडवा में दो साल के एक मासूम बालक की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। परिवार ने बारिश का पानी भरने के लिए टीन के नीचे बाल्टी रख दी थी। बाल्टी के पास खेल रहे बालक पर उसकी दादी की नजर थी। दादी भी उस समय कपड़े धो रही थी। वो कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। वापस लौटी तो बालक को बाल्टी में औंधे मुंह पाया। तत्काल पति और बेटे ‘बुलाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुला हाल है।
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING NEWS : बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर, लेकिन नहीं बच सकी सौम्या की जान, सीएम यादव ने जताया दुख
मामला थाना छैगांवमाखन क्षेत्र के गांव बडियाग्यासुर का है। यहां बाल्टी के पानी में डूबने से दो वर्षीय चिराग पिता राजपालसिंह की मौत हुई है। दादा अनारसिंह ने बताया कि रोज की तरह उनका पोता आंगन में खेल रहा था। सोमवार को बारिश हो रही थी, तो महिलाओं ने टीन से बहने वाले पानी के नीचे बाल्टी रख दी थी। उसी बाल्टी में बालक चिराग गिर गया। आनन-फानन में उसे खंडवा लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दो साल के मासूम का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। पिता कंधे पर लेकर घूमते रहे, मां-दादी बदहवास मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।