गरियाबंद-प्रशिक्षण हाल विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय गरियाबंद में समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गफ्फू मेमन गरियाबंद उपाध्यक्ष
सुरेन्द्र सोनटेके एवं सभापति आसिफ मेभन की सहभागिता रही ।
अभिव्यक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं व्यक्त होती बल्कि सबसे सशक्त और अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति तो भावों की होती है- नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन
मंगलवार को गरियाबंद में नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन और मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच भावों की अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का ऐसा ही अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला। श्री मेमन के भावों का संवाद इन बच्चों को भावुक कर गया। नपा अध्यक्ष ने शब्दों के माध्यम से भी संवाद किया जिसे शिक्षक ने संकेतों से बच्चों को समझाया।
गरियाबंद स्रोत समन्वयक मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे। नपा अध्यक्ष को
अपने बीच पाकर इन मूक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। काफी देर तक ताली बजाकर उन्होंने पालिका अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर नपा अध्यक्ष भी भावुक हो गए और उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानने के बाद नपा अध्यक्ष ने सबको उपहार भेंट किया।अध्यक्ष गफ्फू मेमन के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए अन्य आवश्यक उपकरण क्रय हेतु एक लाख रुपए की घोषणा की। उन्होने अपने उद्बोधन में ऐसे बच्चों के लिए किए गए समर्पित कार्यों के लिए बधाई दी,
बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बच्चों क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली। नपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार काम रही है।कहा कि इस कार्यक्रम में आकर बच्चों से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
इस कार्यक्रम में विकासखण्ड गरियाबंद के विभिन ग्रामों से आए कुल 40 बच्चों को ब्हीलचेयर, वॉकर, करायसाय कल MR कीट, लो विजन कीट, श्रवण यंत्र, स्वीच कीट, होम बेस्ड कीट, भैरवी कीट एवं कलर कोडिंग आदि उपकरण वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक गरियाबंद तेजेश शर्मा, संकुल समन्वयक बीआरपी तुलजा ध्रुव, स्पीच थैरेपीस्ट राधिका साहू आदि अधिकारी उपस्थित रहे। अनूप कुमार महाड़ीक समन्वयक द्वारा मंच संचालन किया गया। विकास खण्ड गरियाबंद के समस्त संकुल समन्वयक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रखकर कार्यक्रम को गति प्रदान किए।