महफूज हैदर/ सरगुजा। CG BIG NEWS : जिले से महिला समूह की महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालने का मामला सामने आया है, वहीं अब लोन का पैसा लेने बैंक के कर्मचारी के द्वारा समूह की महिलाओ को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दी जा रही है।
दरअसल पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर का है जहाँ रहने वाली दो दर्जन से अधिक समूह की महिलाओ के नाम से गांव के रहने वाले आंनद गुप्ता सहित अन्य लोगो ने समूह की महिलाओं को झांसा देते हुए अंगूठा लगवा कर उनके नाम से बिना उनकी जानकारी के ही बैंक से लगभग 20 लाख रु का लोन निकलवा लिया, खेती-बाड़ी के समय में पैसा वापस करने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं से पूरा पैसा आनंद गुप्ता समेत अन्य लोगों ने ले लिया अब खेती बाड़ी के समय मे पैसे लेने महिलाएं आंनद गुप्ता के घर पहुची जहा आंनद का घर बन्द और वो गायब मिला,इधर बैंक के कर्मचारी समूह की महिलाओं के पास पहुचे और लोन की रकम जमा करने दबाव बनाने लगे
इधर ठगी का शिकार हुई समूह की महिलाओं से लोन की रकम नही पटाने से बैंक के कर्मचारी ने महिला को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दे दी है। इस पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी दरिमा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।