बिलासपुर। Chhattisgarh : बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है, यहां इलेक्ट्रॉनिक् दुकान में लिफ्ट में फंसने से नाबालिग की मौत हो गई,बताया जा रहा है 15 वर्षीय छोटू नाम का लड़का विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स में लिफ्ट में समान लोड कर रहा था। सामान लोड करते वक्त चलती लिफ्ट में सर बाहर निकालने की वजह से नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : Jabalpur Crime : कॉलेज में दिव्यांग महिला के साथ रेप, दुकान के पीछे ले जाकर दरिंदे ने लूटी आबरू
जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है, जिसकी मां इलेक्ट्रानिक दुकान में पिछले 15 वर्ष से काम कर रही है इस वजह से वह 4 घंटे के लिए मृतक छोटू को दुकान में छोड़ जाती थी। सुबह 11 बजे के समय छोटू दुकान में था और दुकान के साफ सफाई का काम कर रहा था । इस दौरान लिफ्ट की साइड सर टकराने की वजह से उसे सर पर चोट लगी। खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वही घटना को लेकर इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक का कहना है कि हादसे के कुछ ही समय में छोटू उर्फ सुमित केवट की मौत हो गई। मौके पर कोतवाली थाना से टी आई एस आर साहू मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया और बालक के शव को सिम्स भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक सुमित केवट दुकान के चौथे माले के लिफ्ट से टकरा कर हादसे का शिकार हो गया और मौके पर ही मौत हो गई आगे की कागजी कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है।