महाकालेश्वर मंदिर के बाहर महाकाल महालोक से मंदिर तक चलने वाली ई-कार्ट अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की कतार में जाकर टकराई, दुर्घटना में दर्शन के लिए लाईन में लगी एक महिला श्रद्धालु घायल हुई है। वहीं ई-कार्ट में सवार तीन लोगों को चोट आई है।
read more: International Yoga Day: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल महालोक बनने के बाद श्रद्धालुओं को महालोक में भ्रमण कराने और प्रोटोकाल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के शंख द्वार तक ई-कार्ट का उपयोग किया जाता है। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कुछ लोगों को लेकर आ रही ई-कार्ट मंदिर के शंख द्वार के समीप घाटी पर बेकाबू होकर सामने लगे बेरिकेट्स में जा घुसी। इस दौरान सामान्य दर्शनार्थियों की लाईन में लगी युवती या अठोले पिता सुधाकर उम्र 20 वर्ष निवासी कोलार भोपाल के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं ई-कार्ट में सवार महाकाल मंदिर में स्थित श्री औकारेश्वर मंदिर के पुजारी लाल बाबा व एक अन्य को चोट आई है। लाल बाबा को पाटीदार अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। उन्होंने बताया कि ई-कार्ट के ब्रेक फैल होने के कारण घाटी पर गाड़ी तेजी से आगे बढ़ी और सामान्य दर्शनार्थियों की लाईन के लिए लगाए गए बेरिकेट्स में जाकर टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में बाबा महाकाल की कृपा से ज्यादा चोट नही लगी है केवल पैर में हल्की चोट आई है वहीं दर्शन की लाईन लगी रिया के पैर में ज्यादा चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में रिया को अवंति हास्पिटल में दाखिल कराया है।महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि दो लोगो को हल्की चोट लगी है, ई कार्ट के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा नहीं हुआ है।जिसमे मामूली चोंट आई है।