रायपुर। SPORTS NEWS : खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया यह कथन अब सच होता दिखाई पड़ रहा है, जहां एक समय ओलंपिक खेलों में एक पदक भी जीतना नामुमकिन सा लगता था, वहीं अब भारत देश दुनियाभर में बड़ी ऊंचाइयों को छू रहा है और इसका जीता जाता उदाहरण राजधानी के यूनियन क्लब में आयोजित होने वाले अनेकों खेल प्रतिस्पर्धा से है, जहां अलग-अलग खेलों में बच्चे अपना कौशल दिखाते है और प्रशिक्षण भी लेते है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चेम्पियनशिप सीरीज अंडर 14 बॉयज एन्ड गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 से 31 जुलाई तक यूनियन क्लब एवं छत्तीसगढ़ क्लब में किया गया। इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले बुधवार को यूनियन क्लब में खेले गए, विजेताओं को टूर्नामेंट के डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पुरस्कृत किया।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का अंतिम दिन आज छग के खिलाड़ियों के नाम रहा, जब बॉयज सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में छग के खिलाड़ी विहार शरण भाटिया ने दिल्ली के अयान जैन को 6-2, 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया।
गर्ल्स सिंगल्स फायनल में छग की ईशा शर्मा ने छग की ही अयाना कपूर को 6-0, 6-1से हराकर विजेता का खिताब जीता।
टूर्नामेंट रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान ,थे वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर अर्जुन कुमार, लुकेश नेताम थे, वहीँ टूर्नामेंट स्टाफ के रूप में रोहन ,अमन, प्रेम, एवं मोनेश ने सहयोग किया। इस अवसर पर छःग क्लब रायपुर एवं यूनियन क्लब रायपुर के प्रबंधन का सहयोग भी प्राप्त हुआ।
टेनिस संघ के महासचिव और यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने आगे कहा कि यह बच्चे आने वाले समय में ओलंपिक में प्रदर्शन करेंगे, मुझे पूरे यकीन है कि इन्हीं बच्चों में से खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। वहीं उन्होंने यहां खेलने आए तमाम बच्चों और विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दें कि यूनियन क्लब में हो रहे ऑल इंडिया टेनिस अंदर 14 चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बच्चों ने टेनिस खेल में पसीना बहा रहे हैं। खेलने आए प्रतिभागियों का कहना है कि यूनियन क्लब में आकर हमें काफी अच्छा लगता है, यहां खेल खेल नहीं बल्कि हमारे भविष्य की वह चाबी है जिससे हम अपना सुनहरा भविष्य लिख सकते हैं।