ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : महानदी में एक महिला तैरकर छत्तीसगढ़ से ओडिशा पहुंच गई। और सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि एक महिला को टखनों में लोहे की चेन (बीडी) लगाकर नदी के उफनते पानी से जिंदा बचा लिया गया और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. महिला छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ जिला अंतर्गत पुरथ गांव की बताई जा रही है. महिला नदी के पानी में करीब 15 से 20 किलोमीटर तक तैरती रही. छत्तीसगढ़ के पुरथ नदी के पानी में तैर रही एक महिला को झारसुगुड़ा पल्सदा से सुरक्षित हालत में बचाया गया है। महिला को पलसाडा में कुछ मछुआरों ने उस समय बचाया जब वे मछली पकड़ने गए थे। ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि महिला कौन है और इतनी दूर तक कैसे तैरकर आई। इसमें दिख रहा है कि महिला के पैर में जंजीर (बेदी) बंधी हुई है। आशंका है कि महिला मानसिक रूप से बीमार रही होगी।