रायपुर। Chhattisgarh Breaking : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी अगस्त महीने की पहली तारीख यानि आज महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के 5413 हितग्राहियों की मौत हो गई है।
इन्हें भी पढ़े : CG BREAKING : सीएम साय ने प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, खातों में हस्तांतरित की महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 5 हजार 413 हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पहली किस्त जारी किए जाने के बाद 5 हजार 163 हितग्राहियों की मौत हुई है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिनकी मृत्यु हुई है उनकी अलग से सूची बना रहे हैं, जिसके बाद मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य मे सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी Mahtari Vandan Yojana की दूसरी किस्त लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है। राज्य भर की लगभग 66 लाख महिलाओं के बैंक खातों मे 650 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। महतारी वंदन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को दिया जाता है।