हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश (Himachal Rains) ने कहर ढाया है. प्रदेश भर में बीती रात को भारी बारिश हुई और कई इलाकों में बादल फटने की सूचना है. कुल्लू के निरमंड में बादल फटने के बाद बागी पुल के आसपास गाड़ियां और मकान बह गए हैं. वहीं, मनाली में ब्यास नदी ने फिर अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर आ गई है और यहां पर आलू ग्राउंड में पानी भर गया है
शिमला के रामपुर के झाकड़ी में बादल फटने से 36 लोग लापता हैं और अब यहां पर एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें पहुंच गई हैं. रेस्क्यू अभियान तेज किया गया है. दो लोगों की मौत हुई है.हिमाचल के कुल्लू मनाली में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी पानी बढ़ गया था. लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद जलस्तर कम हुपआ है. हालांकि, पंडोह डैम से 82 हजार क्युसेक पानी हर सेकेंड छोड़ा जा रहा है.
मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 14 सदस्यीय दल पर लैंडस्लाइड, महिलाओं सहित 5 घायल
हिमाचल प्रदेश के चंबा में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 14 श्रद्धालुओं का दल भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस दौरान पांच श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से एक महिला यात्री की हालत नाजुक है. वहीं, तीन घायलों को चम्बा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उधर, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
5 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट
वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। पांच अगस्त तक राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 जून को मानसून के दस्तक देने से लेकर अब तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 79 फीसदी कम, किन्नौर में 49 फीसदी, उना में 47 फीसदी, चंबा में 45 फीसदी, हमीरपुर में 41 फीसदी, सिरमौर में 44 फीसदी, सोलन में 43 फीसदी, बिलासपुर व कुल्लू में 31 फीसदी, कांगड़ा में 15 फीसदी, मंडी में 17 फीसदी और शिमला में 14 फीसदी कम बारिश हुई है।
मानसून सीजन में बारिश से 114 घर क्षतिग्रस्त
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बारिश व भूस्खलन की वजह से 114 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें 19 घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हुए, जबकि 95 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पांच दुकानें व 87 पशुशालाएं भी धराशायी हुईं। राज्य में मानसून सीजन में 433 करोड़ की संपति को नुकसान पहुंचा है। इसमें लोकनिर्माण विभाग को 189 करोड़ की क्षति हुई है। पिछले करीब एक माह में राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में 131 लोगों की मौत हुई है। इसमें सड़क हादसों में 66 लोगों की जान गई। जबकि 65 मौतें उंचाई से फिसलने, डूबने, बहने, करंट व सर्पदंश से हुई हैं।