जांजगीर-चांपा जिले के सबसे बड़े ब्लाक नवागढ़ से एक बुजुर्ग महिला की दर्द भरी कहानी सामने निकल कर आ रही है जहां उसे अपनी व बच्चों कि जमीन को पाने के लिए कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है तो वहीं कब्जाधारियों से जमीन को बचाने और मारपीट से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रौतीन बाई पति स्वर्गीय सहदेव सतनामी भूमि खसरा नंबर 2955/4 रकबा 0.061 हेक्टेयर पर न्यायालय में वाद चल रहा है बावजूद इसके राजेश खुटे व उसके परिवार द्वारा जबरन लाठी के बल पर माननीय न्यायालय का स्थगन आदेश का अवहेलना करते हुए चंद्रौतीन बाई के हक कब्जे आधिपत्य की भूमि को इतवारी खुटे के ट्रैक्टर चालक सुरेन्द्र खुटे के द्वारा जोत कर धान बोवाई दिनांक 29/07/2024 को कर दिया गया है यह वही जमीन है जिसे चंद्रौतीन बाई ने अपने सौतेले बेटे के नाम पर लिया था जिसे उसके सौतेले बेटे ने बेच दिया जिस पर सौतेली मां और चार बहनों का भी हक है फिलहाल आगे यह देखना है कि समाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है