हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon Accident : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉन्ग साइड से आ रहे एक बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक और बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत से बाहर निकाला।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : दो मोटरसाइकिल में आमने सामने जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो घायल
जानकारी अनुसार, राजनांदगांव के भाजपा कार्यालय के समीप बीती रात लगभग 2:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो बस में कोई भी सवार नहीं मिला। वहीं ट्रक में ड्राइवर फंसा हुआ था। जिसे पुलिस जवानों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर के पैर और घुटनों में चोट लगी थी, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में कोलवाली टीआई का कहना है कि ट्रक और बस में टक्कर होने की सूचना मिली थी। जिसपर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। वहीं दोनों वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बस में चार-पांच लोग ही सवार थे। जो घटना के बाद वहां से फरार हो गए। वहीं बस रायपुर से नागपुर की ओर विपरीत दिशा से होती हुई जा रही थी। तभी नागपुर से रायपुर की ओर टमाटर भरकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से बस की टक्कर हो गई। जिसमें बस और ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।