कांकेर। Chhattisgarh : जिले के पखांजूर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, पी व्ही 4 गांव के ग्रामीण ने ग्रामीणों की जान संकट में डाल दी है, दरअसल, जिस दो गायों को पागल कुत्ते के काट लिया था, उनके दूध से बनी मिठाई को प्रसाद के रूप में पूरे गांव को खिला दिया और खुद रेबीज का इंजेक्शन लगवा लिया, जब दोनो गाय की मौत हो गई तब मामला खुला और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन ने गांव ने शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Big News : विधायक ईश्वर साहू का पूर्व निज सचिव गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला….
यह पूरा मामला 1 जून का है, जब गांव के तीन घरों में पूजा हुई थी और ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में मिठाई खाई थी, इस पूजा के दो महीने बाद अब जब दोनो गाय की मौत हो गई, तब ग्रामीणों को पता चला की इन दोनो गाय को पागल कुत्ते ने काटा था और उन्होंने इसी गाय का दूध उसके मालिक से खरीदा था, जिसके बाद बात पुरे गांव में फैल गई, और स्वास्थ्य अमले को सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य अमले ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया है, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ग्रामीणों के शरीर में किसी तरह इंफेक्शन देखने को नहीं मिला है लेकिन एतिहात के तौर पर इंजेक्शन लगाया गया है। अभी भी यह पता लगाया जा रहा है की पूजा में और कौन कौन शामिल हुआ था।
हालांकि अब तक पशु पालक के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही की बात सामने नही आई है, देखने वाली बात होगी कि पशु पालक की बड़ी लापरवाही से जिससे पूरे गांव में संक्रमण फैल सकता था ,इस पर क्या कार्यवाही होती है।