हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon Crime : शहर के एफसीआई गोदाम में राइस मिलर द्वारा शासकीय चावल जमा किए जाने लगने वाली ट्रैकों की कतर से चावल की बोरियां चोरी होने के मामले में कोतवली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, राजनांदगांव शहर के एफसीआई गोदाम में शासकीय चावल जमा करने वाले मिलर्स को टोकन मिलने पर ही गोदाम के भीतर चावल अनलोड करने प्रवेश दिया जाता है, लेकिन जब तक टोकन नहीं मिलता है तब तक उन्हें शहर के आउटर में बाईपास रोड पर खड़ा कराया जा रहा है। जहां ट्रकों से चावल की बोरियां चोरी होने का मामला सामने आया।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और चावल चोरी के 4 आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से धर दबोचा। इस मामले में कोतवाली टीआई का कहना है कि इसमें मुख्य आरोपी उमेश साहू द्वारा जो स्वयं ट्रक ड्राइवर है हाईवे किनारे चावल से भरे खड़े सैकड़ो ट्रकों की निगरानी करता था, जिस ट्रक में ड्राइवर रात में नहीं रहते थे ,उस ट्रक के बारे में जानकारी अपने साथियों को देकर मोटरसाइकिल एवं ई-रिक्शा में चावल को लोड कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र निवासी उमेश साहू, उमेश विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, भारत चौहान को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 2,02,000 कीमत का 101 कट्टा चावल, एक मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा को जब्त किया है।