सक्ती जिले के सक्ती शहर ! गन्दगी से लोग परेशान है ,स्वच्छता के नाम पर बडे बडे भाषण देने वाले नेता, व अधिकारी के सक्ती शहर मे ही स्वच्छता भियान फैल है ,,!
read more: SAKTI NEWS: डभरा से हसौद मुख्य सड़क मार्ग पर नहर पार रास्ता खराब, कब होगा सिस्टम में सुधार, स्कूली विद्यार्थियों ने उठाए सवाल
सक्ती का दैनिक सब्जी मंडी बाजार के पास , गंदगी से भरा पड़ा है ! नगर पालिका के अधिकारी ,सफाई को लेकर लापरवाही करते नजर आ रहे है ! नगरवासी सब्जी बाजार मे , खरीदी के लिए जाते है , तो सब्जी के साथ डेंगू, डायरिया जैसे गंभीर बीमारियों को घर लेकर जा रहे हैं! सब्जी में कई कीटाणु भी कीचड़ से निकाल कर ,सब्जियों तक पहुंच रहे हैं ! एसे मे नगर पालिका के जवाबदार अधिकारियों की कार्य शैली पर ,एक बडा सवाल खडा होता है ! ए अधिकारी खुले आम स्वच्छता अभियान का मजाक उडा रहे ,,! आईए सुनते है ,क्या कहते है, सक्ती शहर मे फैले गन्दगी के बारे मे, नगरवासी!