बिग बॉस ओटीटी 3 में कई शानदार प्रतिभागी शामिल हुए थे. मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने उन सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर थे. रणवीर शौरी, सना मकबूल (Sana Makbul), साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे
सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं. उनका जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र 31 साल है. सना मकबूल का नाम पहले सना खान था. फिर उन्होंने अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम लगाना शुरू कर दिया था. सना के पिता का नाम मकबूल खान है. उनकी बड़ी बहन शफा नईम खान एक बिजनेसवुमन हैं. सना की मां मलयाली हैं. सना ने कम उम्र से ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी. मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी उन्होंने 15 साल की उम्र में नाता जोड़ लिया था.
मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा।
रणवीर शौरी का फूटा गुस्सा
विनर की घोषणा के बाद, रणवीर शौरी ने कुछ चौंकाने वाले कमेंट्स किए, उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कंटेस्टेंट्स को उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर बिग बॉस के घर में बनाए रखा जाता है, तो मेकर्स को कॉम्पटिशन को दरकिनार करते हुए, सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले को ट्रॉफी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे, तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो।’
बौखलाए रणवीर शौरी
बाद में रणवीर का पूरा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो मीडिया से बदतमीजी से बात कर रहे हैं और कुछ का तो जवाब भी नहीं दिया। उन्होंने ये भी कहा कि सना से ज्यादा काबिल लोग उस घर में थे जो जीत सकते थे।