राजनांदगांव। CG NEWS : भगवान श्रीरामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम जाने के लिये पूरे जिले के नागरिकों में व्यापक उत्सुकता है, बड़ी संख्या में अपने निजी प्रयासों से जहॉ लोग अयोध्या धाम जा रहे है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप भी यात्रियों को निःशुल्क अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है। सरकार गठन के पश्चात् जिले से यात्रियों के दो जत्थे पहले ही अयोध्या धाम की यात्रा कर वापस आ चुके है। अब तीसरा जत्था 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अयोध्या धाम के लिये रवाना होगा, जिसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है।
श्री रामलला दर्शन यात्रा समिति के सदस्य मूलचंद लोधी ने एक प्रेस बयान में उक्ताशय की जानकारी देते हुये बताया कि इस संदर्भ में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधीश की उपस्थिति में यात्रा दर्शन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें श्रीकांत कोर्राम डिप्टी कलेक्टर को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। अयोध्या धाम की यात्रा के लिये प्रचार-प्रसार करने का निर्णय हुआ इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दी गई है, ये दोनो संस्थान यात्रियों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराकर भरवाने का काम करेंगे। अयोध्या धाम जाने के लिये चयनित तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा, इस हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सको को अधिकृत किया गया है। अयोध्या धाम यात्रा के तीसरे जत्थे में कुल 91 यात्रियों का समावेश किया गया है, इसमें 75 प्रतिशत यात्री ग्रामीण क्षेत्रों व 25 प्रतिशत यात्री शहरी क्षेत्रों से चयनित किये जायेंगे। तीर्थ यात्रियों के चयन का जिम्मा ग्राम पंचायतो, नगरीय निकायों द्वारा योजनान्तर्गत दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करते हुये किया जाएगा, इसके लिये निर्धारित आयु सीमा 55 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के बीच होगी। 65 वर्ष की आयु के यात्रियों को साथ में सहायक ले जाने की सुविधा होगी। आने-जाने-रहने व खानपान की संपूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।
श्री मूलचंद लोधी ने आगे बताया कि शासन द्वारा गठित श्री रामलला दर्शन यात्रा समिति में जिलाधीश पदेन अध्यक्ष है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला पुलिस अधीक्षक, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सत्कार अधिकारी पदेन सदस्य बनाये गये है। इसी प्रकार जिला भाजपा के उपाध्यक्ष मूलचंद लोधी इस समिति में एकमात्र नामांकित सदस्य रखे गये है।