बिग बॉस ओटीटी 3′ की विनर सना मकबूल बनीं. वहीं रैपर नैजी ने सबको चौंकाते हुए रनरअप तक का सफर तय किया. शो की शुरुआत 21 जून से हुई थी और फिनाले 2 अगस्त को हुआ. रनर-अप रहे नैजी ने शो से आने के बाद कई सवालों के जवाब दिए.
read more: BIGG BOSS 15 : Shamita Shetty की हो गई इस कंटेस्टेंट से भिड़ंत, लेकिन इस एक्ट्रेस ने दिया पूरा साथ
सना मकबूल के जीतने पर रैपर ने कहा, “उसकी जीत मुझे अपनी जीत जैसी लगती है. मैंने अपना सब कुछ दिया और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं अपनी दवाओं के सेवन के कारण थोड़ा सुस्त था, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए जीत जैसा लगता है.”नेजी बिग बॉस के घर में पूरे समय शांत रहे. अपने शांत स्वभाव के बारे में बात करते हुए, रैपर ने कहा, “मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि गुस्सा इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि गुस्से से कुछ भी अच्छा नहीं होता. व्यक्ति को शांत होना सीखना चाहिए.”
टॉप 2 में थे नैजी
टॉप 5 में सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नैजी और रणवीर शौरी शामिल थे. फिनाले में सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर हुईं और इसके बाद साई केतन राव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. रणवीर शौरी, जिनके जीत के सबसे ज्यादा चांसेस लग रहे थे
नैजी ने भविष्य को लेकर क्या कहा
नैजी ने आगे कहा, “मैं इस जर्नी को अपने लाइफ में पॉजिटिव ग्रोथ की ओर एक कदम के रूप में देखता हूं. लोगों ने मुझे बहुत प्यार किया. उन्हें मेरा रियल साइड पता चला. अब, पीछे मुड़कर नहीं देखना है. मैं बाहर थोड़ा निराश था, लेकिन घर के अंदर, मुझे सभी से बहुत प्यार मिला. अब, मैं बाहर धूम मचाने जा रहा हूं.”