कल फ्रेंडशिप डे है, यानी दोस्ती को सेलिब्रेट करने वाला दिन. हर किसी की जिंदगी में दोस्ती की अपनी ही अहमियत होती है. किसी के लिए यह बुरे वक्त का साथी होती है, तो किसी के लिए अच्छे दिनों की यादें. लेकिन जब पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, तभी एक ऐसी खबर आती है जो इस रिश्ते पर दाग लगा देती है. आइये ऐसी ही एक दोस्त की कहानी बताते हैं जिससे दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया.
ये कहानी इंडोनेशिया के साउथईस्ट सुलावेसी के मुना रीजेंसी इलाके की है, जहां दो दोस्तों के बीच इस बात पर बहस हो गई कि पहले मुर्गी आई या अंडा? इस सवाल के जवाब में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर 15 बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बहस ने लिया हिंसक मोड़
खबर के मुताबिक, दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी और नशे में धुत हो गए. फिर, उन्होंने इस बात पर बहस छेड़ दी: पहले मुर्गी आई या अंडा? नशे में चूर दोनों दोस्तों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई.
शराब के नशे में बहस
डीआर नाम का शख्स अपने दोस्त कादिर मार्कस को शराब पीने की दावत देता है. जब दोनों नशे में होते हैं, तो डीआर कादिर से ‘पहले मुर्गी या अंडा’ पहेली पूछता है. थोड़ी देर तक दोनों तर्क-वितर्क करते रहते हैं, लेकिन कोई भी एक-दूसरे से सहमत नहीं होता. जब बहस बढ़ जाती है और माहौल बिगड़ने लगता है, तो मार्कस वहां से खिसकने की कोशिश करता है. लेकिन डीआर के हत्थे उसका दोस्त कादिर आ जाता है और उसे 15 बार चाकू मारकर उसकी जिंदगी खत्म कर देता है.
पहले मुर्गी आई थी या अंडा?
दोस्ती पर ये कलंक लगाने वाली खबर पढ़ने के बाद आप के दिमाग में भी ये सवाल आया होगा क्या ‘पहले क्या आया: अंडे या मुर्गी?’ सालों से पूछा जाता रहा है. लंबे समय से इस सवाल को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन अब वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने इस पहेली को सुलझा लिया है. तो आइए जानते हैं कि धरती पर कौन पहले आया, मुर्गी या अंडा? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का क्या जवाब दिया है.
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, आधुनिक पक्षियों और सरीसृपों के शुरुआती पूर्वजों ने अंडे देने के बजाय जीवित युवाओं को जन्म दिया होगा. दावा किया गया है कि हजारों साल पहले मुर्गा-मुर्गी ऐसे नहीं होते थे जैसे आज है. वे अंडे नहीं बल्कि पूर्ण विकसित बच्चों को जन्म देते हैं. इसके बाद इनमें लगातार बदलाव आता गया. पूर्ण विकसित बच्चा देने वाले मुर्गे-मुर्गियों में अंडा देने की क्षमता भी विकसित हो गई. इसे से साबित हो जाता है कि पहले अंडा नहीं बल्कि मुर्गा-मुर्गी आए.