बीना। MP Weather Update : बीना में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रातभर से हो रही बारिश से बीना नदी, परसरी नदी, नरेन नदी और मोतीचूर नदी उफान पर आने से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर बने नाला उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग निकल रहे हैं। इतना ही नहीं गांव के लोग हाथों में बाईकों को उठाकर एक छोर से दूसरे छोर पर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं।
कंजिया से भानगढ़ मार्ग पर परासरी नदी पुल से करीब 5 फीट ऊपर बह रही है। परासरी नदी उफान पर होने के कारण यह स्थिति बनी है। पुल पर ज्यादा पानी होने के कारण खिमलासा-मुंगावली रोड बंद हो गया है। मंडी बामौरा से निर्तला मार्ग भी बंद है। यहां पर बीना नदी के भापसौन घाट पर स्थित पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी तरह मोतीचूर नदी उफान पर होने के कारण देहरी मार्ग बंद है। इसके अलावा कई अन्य सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं। छोटी सिलार नदी उफान पर होने के कारण गणेश वार्ड से नौगांव जाने वाला रास्ता बंद हो चुका है। बेतवा नदी का पानी भी पुल से दो से तीन फीट नीचे है।
परासरी नदी उफान पर होने की जानकारी मिलने के बाद भानगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र भदोरिया, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर मौके पर पहुंचे। पुल के दोनों तरफ सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात की गई है। बीना के देहरी रोड स्थित मोतीचूर नदी के पुल के ऊपर से पानी जा रहा है लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।