Bangladesh Protest : बांग्लादेश में भारी बवाल के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina resigned) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके आवास ढाका पैलेस में सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए. इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। शेख हसीना का विमान भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें : Bangladesh Protest Update : PM शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में किसकी सरकार? जानें पल पल की अपडेट
सूत्रों से पहले ही जानकारी मिली थी कि शेख हसीना अपने विमान से भारत उतरेंगी। यहां भारत के विदेश मंत्रालय से किसी के उनसे मिलने की संभावना है। शेख हसीना के विमान में रिफ्यूलिंग भी होगी। इसके बाद शेख हसीना का विमान भारत से विमान के लंदन की ओर रवाना होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, भारत की सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 वाले C-130 विमान की निगरानी कर रही थी। बताया गया था कि शेख हसीना और उनके दल के कुछ सदस्य इस विमान में हैं। बांग्लादेश एयरफोर्स का ये विमान झारखंड, बिहार जैसे राज्यों के रास्ते यूपी के गाजियाबाद पहुंचा है।