जशपुर। CG NEWS : जिले में एक पहाड़ी कोरवा महिला ने सड़क किनारे बाउंड्रीवाल के अंदर शिशु को जन्म दिया है। इस खबर में बड़ी बात है कि मकान मालकिन, दुकानदार और स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रियता से समय से पहले हुए इस प्रसव में जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
यह घटना कुनकुरी तहसील के नारायणपुर गांव में आज सुबह 11 बजे के करीब घटी है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर किरण कांति कुजूर ने जानकारी दी है कि प्रसूता बिंदेश्वरी बाई 21 वर्ष की है, जो अपने ससुराल बछरांव जाने के लिए बस पकड़ने नारायणपुर बस स्टेशन के पास बस का इंतजार कर रही थी। वह एक सप्ताह से अपने मायके जाताकोना आई हुई थी, जिसे उसके भाई ने बाइक से नारायणपुर छोड़ दिया था। इसी दरम्यान महिला के पेट में अचानक दर्द उठा और वह सड़क किनारे एक बाउंड्रीवाल को कूदकर अंदर चली गई, जहां उसका मेम्ब्रेन फूटने से समय से 2 महीना पहले प्रसव हो गया। बालिका शिशु का वजन डेढ़ किलो है, जिसे कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु विशेषज्ञ जांच करेंगे। बीएमओ से सूचना मिलते ही ड्यूडी में तैनात नर्सों के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जच्चा-बच्चा को सकुशल अस्पताल लाया गया। वहीं युवा व्यवसायी राहुल बंग, सपना सिंह की संवेदनशीलता पर उन्हें धन्यवाद दिया है।