ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। GRAND NEWS : फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसमें 200 से ज्यादा देशों से करीब 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं प्रदेश ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में रिलायंस फाउंडेशन एवं न्यूज़18 की तरफ से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में भेजे जा रहे है, श्री होरा के साथ उनकी धर्मपत्नी कुलदीप कौर होरा भी खेलो के इस महाकुंभ में शिरकत करेने रवाना हो गए है। श्री होरा वहां भारत की पुरूष हॉकी टीम के सेमीफाइनल सहित ओलंपिक खेलों के समापन समारोह तक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों जी एस बांभरा अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ ,समीर खान ,इमरान खान ,सुरेश क्रिस्टोफर, अनिल पुसदकर, प्रमोद ठाकुर, अनिल पुस्दकर, नौशाद खान, विनोद राठी, कुलदीप जुनेजा, समीर खान, दलजीत सिंह, अभिजीत मिश्रा, ज्योति सिंह, प्रमोद सिंह ठाकुर, अनिल द्विवेदी, जितेन तिवारी, इमरान खान, अतुल चोपड़ा, अनिल खोपरा गड़े, रणधीर सिंह विरदी, अरुण शुक्ला, सुरेश क्रिस्टोफर, रूपेंद्र सिंह चौहान सहित छग टेनिस उपाध्यक्ष अवतार जुनेजा, डॉ सूरज अग्रवाल, डॉ अजय पाठक ,सहसचिव रूपेंद्र, चौहान ,सुशील बलानी, सुनील सुराणा, तरणजीत सिंह होरा, कार्यकारी सदस्य प्रदीप मथानी, चरनजीत ओबेरॉय, हेनरी सेंटियागो, ऋषी बंछोर ,रायपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ला, गिरीश अग्रवाल आदि ने होरा दंपति को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
श्री होरा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किये है, वे इसके लिए बधाई देते है, साथ ही बचे हुए मुकाबलों में भारत की झोली में और मेडल आए ऐसी कामना करते है।
बता दें कि टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का खेलों के प्रति काफी लगाव है, उन्होंने छत्तीसगढ़ में खेलों को एक नई पहचान दिलाई है, उनके प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ पुरे देश में अपना नाम रोशन कर रहा है। श्री होरा ने बीते वर्ष साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित ब्रिक्स गेम्स में भारत टीम के प्रबंधक के रूप में अपना प्रतिनिधित्व किया था, पुरे भारत से उन्हें प्रबंधक के रूप में चुना जाना पुरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात रही। वहीं श्री होरा के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ के पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस अकैडमी की सौगात मिली है। जहां खिलाड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते है, ये सभी मेडल शूटिंग में आए है। वहीं 9वें दिन (4 जुलाई) यानी रविवार को भारत को कोई मेडल नहीं मिला। लेकिन पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारतीय हॉकी टीम के नाम रहा। 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत के नजरिए से सबसे बड़ा मैच लक्ष्य सेन का होने वाला है. वो मलेशिया के शटलर ली जी जिया के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. ये मुकाबला 5 अगस्त को शाम 6 बजे से होगा, यानी उनके पास एक मेडल जीतने का मौका है. बता दें पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर को ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन और डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
शूटिंग में भी मेडल की उम्मीद
शूटिंग के खेल में भारत को पेरिस ओलंपिक में पहले ही 3 मेडल मिल चुके हैं. आज सोमवार को एक बार फिर शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा. शूटिंग मिक्स्ड स्कीट टीम के इवेंट में भारत की ओर अनंतजीत सिंह और माहेश्वरी चौहान उतरने वाले हैं. दोनों शूटर्स दोपहर 12.30 बजे से क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेने वाले हैं. अगर वो बढ़ियां प्रदर्शन करते हैं, तो भारत की झोली में एक आ सकता है. इसका ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल मैच 5 अगस्त को शाम 6.30 बजे से होना है. बता दें माहेश्वरी ने इसके इंडिविजुअल इवेंट में 14वें स्थान, वहीं अनंतजीत सिंह ने 24वें स्थान पर फिनिश किया था. दोनों फाइनल राउंड के क्वालिफिकेशन से चूक गए थे, क्योंकि जबकि फाइनल में जाने के लिए टॉप-6 में आना जरूरी था.
मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला का दिखेगा दम
पेरिस ओलंपिक 10वें दिन मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला एक बार फिर टेबल टेनिस में अपना दिखाती नजर आएंगी. दोनों ने इस खेल के सिंगल्स इवेंट में शानदार खेल दिखाया था और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. दोनों ऐसा करने वाली पहली और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं, लेकिन वहां हारकर बाहर हो गई थीं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को 5 अगस्त को एकसाथ मिलकर अपना दम दिखाना है. महिला टेबल टेनिस डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में मनिका और श्रीजा का मुकाबला रोमानिया की एलिजाबेता समारा और बर्नाडेट स्जोक्स के खिलाफ होना है. ये मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत के अन्य मुकाबले
पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारतीय रेसलर निशा दहिया महिला रेसलिंग फ्री स्टाइल के 68 Kg के लिए उतरने वाली हैं. वो शाम 6.30 बजे से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी. अगर इसे जीतने में कामयाब होती हैं, तो शाम 7.50 बजे से इसका क्वार्टर फाइनल और रात 1.10 बजे से सेमीफाइनल में खेलती हुई नजर आ सकती हैं. वहीं किरण पहल एथलेटिक्स के महिलाओं की 400 मीटर रेस के पहले राउंड में हिस्सा लेंगी. उनका अलावा नेथरा कुमानन और विष्णु सरवनन नौकायन के लिए उतरने वाले हैं, जबकि अविनाश साबले पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में दौड़ते हुए नजर आएंगे.