रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके लिए सभी विभागों और MIC सदस्यों से जनहित के जुड़े प्रस्ताव मंगाए गए थे। बैठक में नगर निगम आयुक्त समेत एमआईसी के सभी सदस्य मौजूद हैं। बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से गौठान और कांजी हाउस मरम्मत के लिए 2 करोड़ की राशी स्वीकृत की गई।
बता दें इसके अलावा बैठक में मरीन ड्राइव के लिए नए MLD STP प्लांट के री टेंडर पर सहमति बनी। वहीं अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नए कनेक्शन देने की मंजूरी के साथ गार्डन के रख रखाओ और पेड़ पौधे छंटाई के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए 2 मजदूर रखने पर भी MIC की बैठक में मंजूरी मिली। अब पूरे 10 जोन के गार्डन के लिए दिए डेढ़ सौ मजदूरों को रखा जाएगा। वहीं बैठक में अवैध प्लाटिंग, सड़क निर्माण, नालों के निर्माण कार्य, अवैध निर्माण का राज़ीनामा, सड़क के गड्डे, बड़ो नालों की सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा की गई।