रायपुर। RAIPUR : महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर में आज नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत एवं सम्मान में इंडक्शन कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को प्रारम्भ से लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना चाहिए ताकि कॉलेज से पढ़कर निकालने के बाद उनका एक सुनहरा भविष्य निश्चित हो।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही आयोजन मे मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाती हुई यह भी कहा कि शैक्षणिक जीवन में एक आदर्श अवश्य तय करना चाहिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई आदर्श व्यक्तियों के उल्लेख करते हुए सभापति ने यह समझाया कि जीवन में किसी बड़े लक्ष्य का महत्व क्या होता है।
वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन में नव प्रवासी बच्चों से कहा कि कॉलेज नई शिक्षा नीति लागू है और अध्ययन और अध्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, इस कॉलेज का एक ही लक्ष्य है कि पढ़ने वाले विद्यार्थी का एक स्थापित और सुंदर जीवन बनाया जाए इसके लिए सभी शिक्षक समर्पित भाव से काम करते हैं और शिक्षकों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाता रहा है, आप सभी कॉलेज के अनुशासन में स्वयं तैयार हो और पढ़कर निकले तो कॉलेज का नाम आपके साथ हो।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन को रखते हुए कहा कि कॉलेज में अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन है जो नई शिक्षा नीति के अनुसार अध्ययन और अध्यापन की प्रक्रिया करेंगे। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में अपना अच्छा भविष्य तय करें और उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ किरण अग्रवाल ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्चना मोदक ने दी, कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवम कर्मचारी सम्मिलित हुए।