ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है।
read more : Bangladesh Protest Update : PM शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में किसकी सरकार? जानें पल पल की अपडेट
रिपोर्टों के अनुसार, हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़कर चली गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सड़कों पर रविवार को भीषण झड़पें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्या कम से कम 300 हो गई। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।बांग्लादेश वायुसेना के सी-130जे ट्रांसपोर्ट ने आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी और अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रख रही हैं।
आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद PM हसीना ने पद से इस्तीफा
बता दें कि 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद PM हसीना ने सोमवार (5 अगस्त) को पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया और ढाका से अगरतला के रास्ते भारत पहुंचीं थी। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ था। एयरबेस पर सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे मुलाकात की थी। अब खबर आ रही है कि उनका प्लने हिंडन एयरबेस से टेकऑफ हो चुका है।