CG Weather News: बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पांच घंटे से हो रही झमाझम मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। अधिकांश वार्डों में वाटर लॉकिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है और सड़कों पर पानी लबालब भर गया है।
सड़कें वीरान हैं और लोग जहां हैं, वहीं ठहर गए हैं। स्कूल, कॉलेज और शासकीय कार्यालय बंद पड़े हैं, जबकि बाजारों में आवाजाही ना के बराबर हो गई है। अगर ऐसी बारिश जारी रही, तो निश्चित तौर पर बाढ़ आने और आवागमन ठप होने की संभावना है।
शहर के नयापारा, चांदनी चौक, धरमपुरा, दलपत सागर वार्ड और शहीद पार्क जैसी जगहों पर सड़कों तक पानी लबालब भर चुका है। इसके अलावा, लालबाग गौरव पथ सहित शहर के कई हिस्सों में पेड़ गिरकर धराशाई हो गए हैं।
आज की पांच घंटे की बारिश ने शहर की ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से फेल कर दिया है और नगर निगम के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
इस बीच, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। नगर निगम की टीम जलभराव की समस्या को हल करने के लिए जुटी हुई है।