बिलासपुर। Chhattisgarh Crime : जिले में पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है, पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है जहाँ ग्राम पंचायत नरगोड़ा में आरोपी टिका राम श्रीवास नें अपनी पत्नी पर चरित्र शंका किया करता था। पत्नी अपने पति से अलग बिलासपुर मे रह रही थी। पत्नी अपने पति के पास नरगोड़ा पहुंची थी और अपने पति से खेत बेच कर 12 लाख रूपये देने की मांग कर रही थी।
इस बीच पति पत्नी दोनों मे विवाद छीड़ गया जिसके बाद पति टीकाराम नें अपनी पत्नी गिरिजा बाई को जमीन पर पटक दिया और पास रखे सिलबट्टे से प्राण घातक पत्नी के सर पर वार कर दिया। जिसके बाद गिरिजा बाई को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गिरिजा नें अपना दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस नें आरोपी टीकाराम को हिरासत लेकर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।